
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा हाल,रकम वापसी मांगने पर पीड़ित को देता है रिपोर्ट कराने की धमकी
थाना में शिकायत का दावा
डीन ने ग्रीन पैन से लिखकर पैसा वापसी करने की क्यो ली मुहलत?
बिलासपुर/पेंड्रा। नान अटेंडिंग बीएड में एडमिशन के नाम पर कालेज प्रबंधन के द्वारा भारी भरकम अवैध रकम लेने का मामला पहले भी सामने आ चुका है किंतु अब ठग भी इसका फायदा उठाने में भीड़ गए है। ग्राम धनौरा परासी जिला मरवाही निवासी मयंक कुमार चंद्र पर बीएड में एडमिशन दिलाने पर कई लोग ठगी के आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित छात्र मयंक कुमार चंद्र को रकम देने के रिकॉर्ड रखने का दावा कर रहे है। वही ठगी के आरोपों से घिरे मयंक कुमार चंद्र भी कालेज प्रबंधन के खिलाफ थाना में शिकायत करने का दावा कर रहे है और यह भी दावा कर रहे है कि कॉलेज के डीन ने थाना में लिखित में पैसा वापसी करने का आश्वासन मयंक चन्द्र कुमार को दिए है। अब मामले में पीड़ितों के द्वारा एफआईआर कराने के बाद पता चेलगा कि आखिर मयंक कुमार चंद्र बीएड में एडमिशन दिलाने के नाम पर लोगों से रकम लेकर किसको देता था और एडमिशन के नाम पर अनेकों लोगों के साथ ठगी करने वाले मयंक कुमार चंद्र के साथ और कौन कौन शामिल है। कई लोग एडमिशन के रकम वापसी पाने मयंक चंद्र से संपर्क कर रहे है जो उन लोगों को अलग-अलग दिनांक देकर घुमा रहा है…क्रमशः पार्ट 2