अधिवक्ता नोटरी संतोष वस्त्रकार ने जीता सिलवर मेडल….
🎯BILASPUR:-दो दीवसीय स्टेट लेवल पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता रोबिल जिम के तरफ़ से मंगला बिलासपुर में दिनाँक 28/29-09-2024 को संपन्न हुआ जिसमें 250 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जिसमें संतोष वस्त्रकार जो की पेशे से अधिवक्ता नोटरी हैं उस ने 69 के बॉडी वेट में मास्टर प्रतिभागी के रूप में 100 किलो के वेट के साथ सिलवर मेडल हासिल किये ज्ञात हो कि श्री संतोष वस्त्रकार इसके पूर्व भी वर्ष 2017-2018 में स्टेट लेबल के मास्टर प्रतियोगीय के रूप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं तथा वर्ष 2020 में नेशनल लेबल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं