नई पुरानी खबर
पवन सचदेव जी ने मृत्यु से पूर्व देहदान की इच्छा जताई..
सत्य ज्ञान समागम LIVE NEWS🌍🎥 (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

पवन सचदेव जी ने मृत्यु से पूर्व देहदान की इच्छा जताई
नयापारा राजिम: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री पवन सचदेव जी का निधन दिनांक 21 मार्च 2025परिवार एवं समाज बात को हो गया। उनका निधन परिवार एवं समाज में शोक की बात है।
पहले स्वर्गीय पवन सचदेव जी ने अपने संस्थान में समाज सेवा को सर्वोपरि रखा और अपनी मृत्यु से पूर्व उन्होंने अपने शरीर को दान करने की इच्छा जताई थी ।।। उनके इस पुण्य कार्य से चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में योगदान मिलेगा और लोगों को नई जीवन मिल मिलेगी। आकाश सचदेव (पुत्र) प्रताप सचदेव (भाई) प्रकाश सचदेव भाई, श्रवण सचदेव भाई दिलीप सचदेव भाई, अमृत सचदेव भाई, मुरलीधर सागर बहनोई, एवं समस्त सचदेव व रावलानी परिवार