बिलासपुर:-14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने का आरोप,आरोपी हार्दिक ख़ान गिरफ़्तार….
सत्य ज्ञान समागम LIVE NEWS🌍🎥 (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने का आरोप एक युवक पर लगा है। पीड़िता की मां कुसुम राव ने थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी हार्दिक खान ने शादी का झांसा देकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
मामला 7 अप्रैल 2025 का है, जब पीड़िता अपनी नानी के घर, कुमला दास मानिकपुरी, चुचुहियापारा में रह रही थी। उसी दौरान हार्दिक खान वहां पहुंचा और अकेला पाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता की मां ने आगे बताया कि आरोपी कई बार बेटी को धमकाकर संबंध बनाता रहा और 10 अप्रैल को बेटी ने डरते-सहमते सारी बात बताई। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने धारा 64(2) (m), 351(2) BNS, और पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी हार्दिक खान बूटापारा का रहने वाला हैं पहले भी हिंदू आदिवासी लड़की को भगाकर शादी किया है जिससे एक 2 साल का बच्चा हैं लड़का रेलवे जोन में कार ड्राइवर है…
सूत्रों के अनुसार!
बूटापारा एनीकट से लगे हुए बहुत बड़े सरकारी जमीन को कब्जा कर घर बनाया गया हैं सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर पर अतिक्रमण किया हिंदुओं के विरोध के बाद उसने मंदिर को मुक्त किया था
शिकायत दर्ज के बाद तुरंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जाँच शुरू कर दिये हैं