बलौदा बाजार:थाना पलारी में दिनांक 06.10.2023 को प्रार्थीया कुमारी बाई यादव साकिन टीपावन कि रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *ग्राम टीपावन का आत्माराम यादव द्वारा खेत में पानी पलाने की बात पर से अश्वनी यादव को गाली गुप्तार कर हत्या करने की नियत से हाथ में रखे कुदाल से सिर में प्राणघातक वार कर मारने से आहत अश्वनी यादव सिर, चेहरे में चोट आई जिससे वह लहूलूहान होकर बेहोश हो गया*। प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 471/2023 धारा 294, 323, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
प्रकरण में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय* के मार्गदर्शन में थाना पलारी निरीक्षक शशांक सिंह के नेतृत्व में आरोपी का पता तलाश किया गया। प्रकरण के आरोपी *आत्माराम यादव पिता थानूराम यादव उम्र 58 वर्ष साकिन टीपावन थाना पलारी* की पता तलाश कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया, जिससे पूछताछ किया गया, *जो खेत में पानी पलाने की झगडा विवाद पुरानी रंजिश के चलते कुदाली एवं फावड़ा से मारना स्वीकार किया*। घटना में प्रयुक्त कुदाली एवं अन्य को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया है दिनांक 07/10/2023 को आरोपी आत्मा राम यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में *थाना पलारी से निरीक्षक शशांक सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार सेन और प्रधान आरक्षक अरशद खान* का विशेष योगदान रहा है