नई पुरानी खबर

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां की भक्तिमय आराधना…..

सत्य ज्ञान समागम LIVE NEWS🌍🎥 (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां की भक्तिमय आराधना

– प्रशान्त जैन व सौम्या जैन प्रवेश विहार शास्त्री नगर मेरठ को मिला चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य

– प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु अग्रवाल व उनकी टीम ने मॉं पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर किया श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध

बागपत, उत्तर प्रदेश

बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थो में शुमार चमत्कारी श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना की गयी। मां की भक्तिमय आराधना गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई। प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु अग्रवाल, आर्यन जैन व सोनू सागर ने मॉं पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मां पद्मावती की भक्ति आराधना में चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य प्रशान्त जैन व सौम्या जैन प्रवेश विहार शास्त्री नगर मेरठ को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की आयोजनकर्त्ता श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति ने मॉं की आराधना में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धाम के अध्यक्ष अंकुश जैन, सह कोषाध्यक्ष लाजपतराय जैन, सह संयोजक राजेश जैन रोहिणी, दीपक जैन, सुरेश जैन, अभिनव जैन, हिमांशु जैन, अमित जैन, विकल्प जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विदित जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button