रायपुर – अखिल भारतीय साहित्य मंथन संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन मयंक होटल जांजगीर में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रान्तों से आए शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उक्त गरिमामय कार्यक्रम में दोंदेकला रायपुर निवासी धरोहर हमारे गौरव पत्रिका के प्रधान संपादक एवं कराते प्रशिक्षक सेन्साई मन्नूलाल चेलक को अखिल भारतीय समाजदूत सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उनके विलक्षण प्रतिभा समाज सेवा की भावना, साहित्य सृजन,कला संस्कृति के संवर्धन, शिक्षा प्रदेयो,महनीय शोध कार्य, सुदीर्घ, हिंदी सेवा संबंधी राष्ट्र नवनिर्माण के कार्यो में उल्लेखनीय अवदान के निहित मंचस्थ अतिथियों बी पी साहू प्राचार्य डाईट जांजगीर, डॉ आचार्य हिरेंद्र गौतम, श्रीमती हेमलता शर्मा सहायक परियोजना समग्र शिक्षा जांजगीर, कवि अनुपम तिवारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी मन्नूलाल चेलक को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मानों से विभूषित हो चुके हैं।
उनके सम्मानित होने पर नीतू चेलक, कुंवर अमृतांशु, राजनंदिनी आयुषी, शशि माहेश्वरी, सरस्वती राघव, सुनीता कुमेटी कौड़ो, ज्ञानेश्वरी ध्रुव, भागेश्वर पात्र, कृष्ण कुमार राणा, ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे,सुनीत मिरी, अल्पेश ठाकुर, डॉ स्वामी राम बंजारे, प्रो संतोष डहरिया, डॉ मो अकील मो इरफान, नेमीचंद बघेल, ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।