क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोतवाली पुलिस ने नशेड़ियों को सुलोशन उपलब्ध कराने वाले ऑटो पार्ट्स दुकान में मारा छापा,भारी मात्रा में सुलोशन जप्त

(विवेक लक्ष्मे)बिलासपुर।जिले के नवपदस्थ एसपी के निर्देश पर निजात अभियान को सफल बनाने में भिड़ी कोतवाली पुलिस के हाथों एक और कामयाबी लगी है। मिशन अस्पताल रोड स्थित हीरा ऑटो पार्ट्स दुकान में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई की है। पुलिस ने हीरा ऑटो पार्ट्स दुकानदार के पास से भारी मात्रा में सुलोशन जप्त किया है।
दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि हीरा ऑटो पार्ट्स दुकान संचालक ईश्वरलाल रोहरा पिता गोवर्धन दास उम्र 52 वर्ष निवासी मिशन रोड द्वारा बच्चो और युवाओं को नशे का समान सुलोशन बेचा जा रहा है। जिसे बच्चे एवं युवा रुमाल अथवा कपड़ा में डालकर सूंघ रहे है और नशे के लिए उपयोग कर रहे है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को पहले भी मिली थी पुलिस ने दुकानदार ईश्वरलाल को समझाइश भी दी थी, किंतु ऑटो पार्ट्स की आड़ में ईश्वरलाल नाबालिग और युवाओं को सुलोशन परोस रहा था।

कोतवाली पुलिस को पुनः शिकायत मिलने पर एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर हीरा ऑटो पार्ट्स मे रेड कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान संचालक ईश्वरलाल रोहरा को नशा युक्त सुलोशन अधिक दाम पर बच्चों एवं युवा को बेचते पाया एवं भारी मात्रा में स्टॉक रखना पाया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 107,116(3), 151 कार्यवाही की और आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button