नई पुरानी खबर

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ग्राम उमरवाही में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल…

सत्य ज्ञान समागम LIVE NEWS🌍🎥 (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

सुशासन तिहार

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ग्राम उमरवाही में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल

– कलेक्टर ने जनसामान्य से रूबरू होकर समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए
हेमंत वर्मा संवाददाता राजनांदगांव
राजनांदगांव सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम उमरवाही में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन्न कराया एवं गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सभी विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर जनसामान्य से रूबरू हुए एवं उनकी समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को जनमानस की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में जनप्रतिनधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई।
समाधान शिविर में ग्राम पंचायत आयबांधा, बडग़ांव, बननवागांव, बरबसपुर, चिखलाकसा, गिदर्री, गोडलवाही, पांगरीखुर्द, परेवाडीह, सीताकसा उ, तुर्रेगढ़, साल्हे, उमरवाही के ग्रामीणों से प्राप्त विभागीय मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में 1759 आवेदनों का निराकरण किया। जिसमें मांगों से संबंधित 1748 तथा 11 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा आवेदनों के निराकरणों की सार्वजनिक वाचन के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। इनमें जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्णता पर अभिनंदन प्रमाण पत्र व नवीन जाबकार्ड, खाद्य विभाग द्वारा नवीन राशन कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा ड्राविंग लाइसेंस, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड, मछली पालन विभाग द्वारा मछली जाल, कृषि विभाग द्वारा बीज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग हितग्राहियों को ई-ट्राईसाइकल का वितरण किया गया। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल सिंह भुआर्य, श्रीमती हरिला चंद्रवंशी, श्रीमती जैमुन कंवर एवं श्रीमती भेष बाई साहू सहित जनपद पंचायत छुरिया के सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि एवं तहसीलदार कुमरदा श्रीमती अकांक्षा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री होरीलाल साहू, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button