“तालाब सौंदर्यीकरण के लिए वार्ड 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने की कलेक्टर से विशेष अनुरोध”….
वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्र शेखर आजाद नगर जो पूर्व में ग्राम पंचायत देवरीखूर्द के नाम से जाना जाता था।
इस वार्ड ने अपने पंचायत कार्यकाल में भीषण पानी की किल्लत देखी है। पानी के इस भीषण समस्या से निपटने के लिए देवरीखुर्द के एकमात्र तालाब की भूमिका अहम रही है। यह तालाब अब पूरी तरह से सुख चुका है और लोगों को पानी की जरूरत के लिए अन्य स्त्रोत पर निर्भर होना पड़ रहा है। कई बच्चे जो इस तालाब में नहाते हुए तैराकी में प्रशिक्षित हुए है आज वो बड़े हो चुके है और इस तालाब को मरता हुआ देख रहे है। आज यह तालाब जो हजारों लोगों के पानी निस्तारण का मुख्य साधन हुआ करता था वह पूरी तरह से सूखकर मैदान का रूप ले चुका है। दरअसल पहले के समय में खाली पड़े खेतों/जमीनों से होकर इसमें बारिश के समय में पर्याप्त जल भराव होता था जो गर्मी के मौसम में भी कम ही सही पर तालाब में पानी होता था। कई मवेशियों के लिए भीषण गर्मी में पानी पीने हेतु साधन हुआ करता था। आज स्थिति यह है कि सावन-भादो के महीने में भी यह पूरी तरह भर नहीं पाता है क्योंकि आसपास बहुत से कॉलोनी निर्मित हो चुके है जिससे इसमें आने वाले पानी की रुकावट हो गई है। अब क्योंकि आसपास कई कॉलोनी का निर्माण हो चुका है वहां के रहने वाले लोग तालाब के आसपास एकत्रित गंदगी तथा असमाजिक तत्वों के जमावड़े से परेशान है। इस विषय का संज्ञान लेते हुए वार्ड के पार्षद श्री लक्ष्मी यादव ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है। तालाब के चारों तरफ पिचिंग कार्य, पचरी के निर्माण, तालाब के मेढ़ पर जगह-जगह वृक्षारोपण कर छायां प्रदान करते हुए बैठने की उचित व्यवस्था करना, तालाब में स्वच्छ जल भराव के लिए साधन उपलब्ध कराने तथा तालाब के आसपास फैली गंदगी और असामाजिक तत्वों के जमावड़े को हटाने जैसे कार्यों का प्रस्ताव बिलासपुर जिला के कलेक्टर महोदय के समक्ष वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव ने रखा। उक्त कार्यों से
वार्ड के भूमिगत जलस्तर में सुधार होगा, लोगों के पर्यटन का साधन के साथ-साथ सुबह एवं संध्याकालीन मनोहर दृश्य के साथ समय व्यतीत करने हेतु उपयुक्त जगह उपलब्ध हो सकेगा। उक्त संबंध में कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ कि जल्द ही उक्त मांग को पूरा करने हेतु उपयुक्त कदम उठाएं जाएंगे।