नई पुरानी खबर

ग्राम सल्फा में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में छात्र की चित्रकला प्रतिभा ने बटोरी सबकी सराहना

सत्य ज्ञान समागम LIVE NEWS🌍🎥 (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

ग्राम सल्फा में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में छात्र की चित्रकला प्रतिभा ने बटोरी सबकी सराहना…

सरगांव -ग्राम सल्फा में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के बीच शिक्षा विभाग का स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस स्टाल में पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा के विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।

इसी क्रम में मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने समाधान शिविर में पहुंचकर सभी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। जब वे शिक्षा विभाग के स्टाल पर पहुंचे, तो उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित चित्रों को बड़े मनोयोग से देखा। विशेष रूप से छात्र नीलेश कुम्हार द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” पर बनाए गए चित्र ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने नीलेश से चित्र के संदर्भ में पूछने पर नीलेश ने पुरे आत्मविश्वास के साथ “ऑपरेशन सिंदूर” की पृष्ठभूमि, उद्देश्य और इसके सामाजिक महत्व की जानकारी दी। छात्र की समझ, प्रस्तुति और चित्रण शैली से प्रभावित होकर कलेक्टर ने उसकी सराहना करते हुए उसे अपना पेन देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने भी छात्र की सराहना की और उसकी इस उपलब्धि को गांव के लिए गर्व की बात बताया। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने की यह पहल न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन करती है, बल्कि सामाजिक विषयों पर उनकी समझ को भी प्रोत्साहित करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button