● अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आदतन शराब कोचिया शंकर लाल साहू को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी से ₹4200 कीमत मूल्य का कुल 35 पाव अंग्रेजी व्हीस्की शराब किया गया जप्त
🌍 बलौदाबाजार:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा निरीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2023 को थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम चांदन में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आदतन शराब कोचिया शंकर लाल साहू* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी से ₹4200 कीमत मूल्य का 35 पाव अंग्रेजी व्हीस्की शराब जप्त* किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 60/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।आरोपी- शंकर लाल साहू पिता मानसाय साहछ उम्र 71 साल निवासी ग्राम चांदन थाना राजादेवरी।