@ थाना तारबहार जिला बिलासपुर की कार्यवाही
चोर और चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
थाना तारबाहर
जिला बिलासपुर
अपराध क्रमांक 229/23
धारा 379 भा.द.वी नाम आरोपी
1) विनोद पाटले पिता देव प्रसाद पाटले उम्र 32 वर्ष पता बटालियन रोड सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
2) शाहबाज हुसैन पिता शेख अहमद हुसैन उम्र 28 वर्ष सात बहिनिया मोड बंधवा पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
जप्ति- प्रेस मशीन का खराब सिलेंडर कीमती 70000 रुपए
बिलासपुर:पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत चोरी के अपराध में कार्यवाही की गयी।
मामले का संक्षिप्व विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 23.08.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि नवभारत ऑफिस में गार्ड का काम करने वाले ने नवभारत ऑफिस में स्टोर रूम के पास पड़ा प्रेस मशीन के सिलेंडर को चोरी कर लिया है।
विवेचना के दौरान आरोपी गार्ड विनोद पाटले की निशानदेही पर शाहबाज हुसैन कबाड़ी व्यवसाई से चोरी की मशरूका जप्त किया गया है … कार्यवाही जारी है।