पान दुकान की आड़ में हुक्का बिक्री, तारबाहर पुलिस ने दी दबिश, “निजात” अभियान को मिली सफलता

विवेक लक्ष्मे,बिलासपुर।शहर के व्यापार विहार स्थित गोवर्धन पान दुकान में हुक्का के आदि हो चुके नशेड़ियों को हुक्का का फ्लेवर,पार्ट,चिलम,चिमटी सहित सिल्वर पेपर बेची जा रही थी। जिसकी जानकारी तारबाहर पुलिस को लगते ही पुलिस ने राज्य में प्रतिबंधित हुक्का सामाग्री को जप्त कर लिया है। बताते चले कि जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिह अवैध नशे के खिलाफ निज़ात अभियान को दिशा दे चुके है। रायगढ़ एसपी की कमान सम्हाल चुके आईपीएस संतोष कुमार सिह नशे के खिलाफ सख़्त है जिन्होंने बिलासपुर एसपी का कार्यभार ग्रहण करते ही अवैध नशे के खिलाफ समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस ने तत्परतापूर्वक ख़ुफ़िया तंत्र का इस्तेमाल कर अवैध नशे के जखीरा को जप्त किया है। तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल के साथ गोवर्धन पान दुकान में छापा मारकर 260 नग हुक्का फ्लेवर,15 हुक्का सेट,40 चिलम,सिल्वर पेपर,चिमटी एवं हुक्का पाइप को जप्त किया गया है। देर शाम पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली और सिविल लाइन की उपस्थिति में अवैध हुक्का के कारोबार पर कार्रवाई का खुलासा किया गया है इस कार्रवाई के बाद से ही अवैध हुक्का कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में लिप्त कारोबारी के खिलाफ 2022 संशोधन कोटप्पा एक्ट की कार्रवाई की है.
