
बिलासपुर। जान को हथेली में रखकर काम करने वाले मजूदरों की भला चिंता ठेकेदार को क्यों नही है यह तो वही जाने! किंतु बिलासपुर में ऊंची बिल्डिंग में काम करते कई मजूदरों की मौत कई दफे हो चुकी है इसके बाद भी अग्रसेन चौक बस स्टैंड रोड स्थित टुटेजा फर्जीचर की लगभग 70 फिट ऊँची बिल्डिंग पर एक मजदूर बगैर सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के पोताई करता दिख रहा है। मजदूरों के जान की फिक्र न ही ठेकेदारों को है और न ही प्रशासन को। शायद इसीलिए डंके की चोट पर शासकीय नियमों को ठेकेदार ठेंगा दिखा रहे है और कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे है। हाल ही में बगैर सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के मजदूरी कार्य कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हुई थी वही शहर के चर्चित बिल्डर की बिल्डिंग पर काम करने वाले मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो चुकी है इसके बाद भी मजदूरों की छोड़िये शासकीय नियमों के उलंघन को लेकर को लेकर ठेकेदार बिंदास है और जिम्मेदार आज भी तमाशबीन बने बैठे है

