
वाशरी प्रबंधन का लापरवाही दफ़न?
प्रवीण झा ने जिसे 5 लाख रुपए देकर भेजा था उसके साथ भाजपा नेता विक्रम सिह भी पहुचे सिम्स
बिलासपुर।घुटकू स्थित प्रवीण झा के कोल वाशरी में बीते दिन बंकर से नीचे गिरकर सत्रुघन चौबे इलेक्ट्रिकल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के कारण कर्मचारी की कोल वाशरी में ही मौत हो गई. घटना के बाद वाशरी प्रबंधन के द्वारा सत्रुघन चौबे के शव को श्रीराम अस्पताल भेजा गया, बाद में सिम्स लाया गया, सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस केस बताकर परिजनों को एफआईआर लिखाने की सलाह दी, इसके बाद शव को रातभर एम्बुलेंस में ही रखा गया. सुबह जब पुलिस पोस्टमार्टम कराने पहुची तो मृतक के परिजनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पोस्टमार्टम को रुकवा दिया गया. मृतक सत्रुघन चौबे की पत्नी दीपा चौबे ने मीडिया के सामने कोल वाशरी प्रबंधन से 25 लाख रूपए मुआवज़ा देने मांग रखी, इसके बाद मौके में मौजूद कोल वाशरी के कर्मचारी पर लगातार दबाव बनाया गया,मौके में मौजूद लोगों के द्वारा वाशरी कर्मचारियों के साथ गाली गलौच और हुज्जतबाजी भी किया गया.जब 5 लाख नगद लेकर प्रवीण झा का गनमैन पहुँचा तब जाकर मौके में मौजूद विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस कार्यवाही को आगे बढ़ने दिया
प्रवीण झा के गनमैन के साथ-साथ भाजपा नेता विक्रम सिह भी पहुचे सिम्स

प्रवीण झा का कर्मचारी जब मृतक सत्रुघन चौबे की पत्नी को 5 लाख रुपए देने सिम्स पहुचा, उसी समय भाजपा नेता विक्रम सिह भी सिम्स पहुचे.मृतक की पत्नी दीपा चौबे को 5 लाख रुपए नगद दिया गया,इसके बाद हो हंगामा शांत हुआ
पुलिस कार्यवाही जारी
कोनी थाना की पुलिस सत्रुघन चौबे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है कोनी थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने कहा पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
मृतक सत्रुघन चौबे की पत्नी की मांग पूरी

मृतक सत्रुघन चौबे की पत्नी ने 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग रखी थी जो 15 लाख रुपए में सिमट गया, कंपनी के कर्मचारी ने 15 लाख नगद,मृतक के बच्चे के 18 वर्ष पूर्ण होने पर वाशरी में नौकरी और वर्तमान में प्रतिमाह आधा तंखा 10 हजार देने हामी भरी है 15 लाख में मुआवज़ा की रकम में 5 लाख रूपए तत्काल मृतक के पत्नी दीपा चौबे के सुपुर्द कर दिया गया
