🌍 रायपुर:श्री महाकाल भक्त परिवार द्वारा महाशिवरात्रि भव्य शोभायात्रा आमापारा रायपुर महाशिवरात्रि का पावन व पुनीत अवसर है युगे पूर्व आज के दिन ही देवों के देव महादेव एवं जगत जननी माता पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था इस वर्ष दिन शनिवार दिनांक अट्ठारह फरवरी 2023 को महाकाल जी की बारात रायपुर शहर भ्रमण आमापारा से सारथी चौक लाखे नगर पुरानी बस्ती बुढ़ापारा कोतवाली सदर बाजार से होते हुए ब्राह्मण पारा आमापारा में आरती के साथ स्थगित संपन्न की जाएगी आप सभी से श्री महाकाल भक्त परिवार निवेदन करता है कि पुण्य में बारात में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं जय महाकाल। रायपुर छत्तीसगढ़ प्रमुख हनी जी