स्लग देशी दिवाज ग्रुप ने किया गरबा उत्सव का आयोजन…
सत्य ज्ञान समागम LIVE NEWS🌍🎥 (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

स्लग देशी दिवाज ग्रुप ने किया गरबा उत्सव का आयोजन
एंकर =देशी दिवाज ग्रुप के द्वारा आज श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित निजी होटल मे गरबा उत्सव मनाया गया,जिसकी व्यवस्थापिका सुनैना नायर एवं श्वेता पटेल रही । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अस्तित्व महिला समिति की अध्यक्ष पूजा वर्मा जी रही जिनके करकमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात दुर्गा मां का पूजन भजन किया गया। भजन सुनैना नायर के द्वारा गाया गया। देसी दिवाज़ ग्रुप हर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इसी कड़ी में घरेलू और कामकाजी महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें हर वर्ग की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह और आनंद से इस रंगारंग कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में अलग-अलग कैटिगरीज पर प्राइस दिए गए जिनको जज करने के लिए शहर की सिनियर मेकअप आर्टिस्ट मीना गुरनानी जी और डीपी विप्र कॉलेज की सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शिखा पांडे जी रही। कार्यक्रम में महिलाओं के सहयोग के लिए दो कोरियोग्राफर रीना शर्मा और शालू श्रीवास भी रही। बेस्ट मेकअप की विजेता रही निमिषा बाटव और रश्मि चौबे। बेस्ट हेयर स्टाइल की विजेता अनु वाधवानी रही। बेस्ट यंग परफॉर्मर रही शिखा जांगड़े। बेस्ट मिसेज परफॉर्मर रही ज्योति नाथानी। बेस्ट गोल्ड परफॉर्मर शैलजा वर्मा रही। बेस्ट कॉस्ट्यूम की विजेता रही किरण तिवारी और कविता लाल । कार्यक्रम में दो लकी ड्रा भी रखे गए थे जिनकी विजेता रही अश्विनी शिवहरे और रेखा वर्मा ।कार्यक्रम में युटुबर सुमिता दास जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्वेता पटेल और सुनैना नायर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन भोज एवं आभार प्रकट श्वेता पटेल द्वारा किया गया।