
स्वयं गैंग के लोगों पर पुलिस की सख़्ती
बिलासपुर।शहर में हेवंश पार्क होटल के समीप गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले रितेश निखारे उर्फ मैडी स्वयं गैंग के साथ साथ शहर में गैंग संचालित करने वाले आदतन बदमाशों पर एसपी संतोष कुमार सिह के निर्देश पर पुलिस नज़र जमाए बैठी है जिले के समस्त थानेदारों को गुण्डा लिस्ट में दर्ज एक्टिव अपराधियों पर कार्यवाही एवं सुधर चुके बदमाशों को समझाइश देने के निर्देश प्राप्त है इसके अलावा गैंग बनाकर शहर में उल्टे सीधे काम करने वाले नामचीन बदमाशों पर पुलिस ने सख़्ती दिखानी शरू कर दी है इसी कड़ी में दिनांक 7 मई की रात हेवंश पार्क होटल के सामने अवैध हथियार से आरोपियों ने भास्कर वर्मा पर जानलेवा हमला किया है इस मामले में तारबाहर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 147,148,120बी,307,294, ,323,506,3(2) अनुसूचित जाती/ जनजाति अधिनियम के तहत अपराध कायम किया है मामले में मुख्य आरोपी मैडी सहित कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है आज तारबहार पुलिस ने आदित्य प्रकाश दुबे पिता अनिल कुमार उम्र 24 वर्ष पता झण्डा चौक हेमू नगर तोरवा एवं सोनू माली पिता संतु माली उम्र 32 वर्ष पता जबड़ापारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है