
आस्था को अंधविश्वास का नाम देने वाले लोगो को चेतावनी, बाघेस्वर धाम सरकार अकेले नही है;राम सिह ठाकुर
बिलासपुर।सनातन हिन्दू धर्म और बाघेस्वर धाम सरकार कथा वाचक महराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आज भव्य रैली निकाला गया। सरकण्डा कपिल नगर चौक स्थित हनुमान मंदिर में सैकड़ो हिन्दू एकत्र हुए। जहाँ भगवान हनुमान जी का पूजा अर्चना कर हिंदुओ ने तिरंगा,झण्डा और बाजे के साथ रैली प्रारंभ किया। बाघेस्वर धाम सरकार के समर्थन में रैली के दौरान बाघेस्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज करने वाले श्याम मानव का जमकर विरोध किया गया।बाघेस्वर धाम समर्थकों ने रास्ते भर जय श्री राम के नारे लगाए और बाघेस्वर धाम सरकार महराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम जयकारे लगाए, वही रैली का देवकीनंदन चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर समापन किया गया, राम सिह ठाकुर ने मीडिया से कहा “आज जो प्रदर्शन है यह बाघेस्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महराज एवं सनातन धर्म के समर्थन में शांति प्रिय रैली है हम उन धर्म विरोधी लोगों को जवाब देने के लिए आज सड़को पर उतरे है जो हमारी आस्था को अंधविश्वास का नाम दे रहे है जिनका मुह तो अधर्मियों के लिए खुलता नही है लेकिन बाघेस्वर धाम सरकार के लिए उंगली उठा रहे है हमारे जैसे करोड़ो हिंदू भाइयों के हृदय में हिंदुत्व भावना जगाने वाले उस 25 साल के उस सनातनी गुरुजी बाघेस्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण महाराज के लिए आज हम सड़कों पर उतरे है साधु संतों का अपमान नही सहा जाएगा, जो भी सनातन धर्म पर उंगली उठाएगा,जो भी हमारे आस्था को अंधविश्वास का नाम देगा उसे बता देते है बाघेस्वर धाम सरकार अकेले नही है उनके साथ मैं और मेरे जैसे करोडों हिन्दू भाई मरने और मारने के लिए तैयार है।”

