
कोरबा।बीमा कराने के नाम पर ठगी के अनेक वारदात को अंजाम दे चुके गिरोह के खिलाफ पीड़ित ने कोरबा एसपी से शिकायत की है. पीड़ित संजीव राठौर ढोढ़ीपारा कोरबा का रहने वाला है जो भारतीय जीवन बीमा (LIC) में एजेंट है
पीड़ित संजीव राठौर की माने तो नववर्ष के कैलेंडर में छपे मोबाइल नंबर को देखकर पोर्था भाटापारा शक्ति निवासी अमृत जायसवाल ने उन्हें फोन किया और 1 करोड़ रुपए के बीमा कराने की बात कही. बीमा एजेंट संजीव राठौर को पहले तो उसकी बातों पर यकीन नही हुआ तभी एक दिन अमृत जायसवाल कोरबा आया और संजीव को फोन करके मिलने बोला, संजीव राठौर बीमा एजेंट ने अमृत जायसवाल के कहने पर उससे मुलाकात किया अमृत जायसवाल ने उसे सेठ की दो पत्नी में से एक पत्नी के नाम पर 1 करोड़ रूपए के बीमा कराने की बात कहि और साथ मे धनबाद झारखंड चलने कहा.
बीमा एजेण्ट संजीव राठौर एमडीआरटी रैंक को पूरा करने के लालच में अमृत जायसवाल के साथ धनबाद झारखण्ड चले जाते है जहाँ अंतरराज्यीय गिरोह ने पूरी तैयारी करके रखी थी गिरोह ने संजीव को वीआईपी होटल में रुकवाया और सेठ के आने का इंतजार करवाया, इसी बीच अमृत जायसवाल का साथी सेठ का मुंशी और अन्य लोग धनबाद झारखण्ड के होटल में आते है वे सारे लोग आपस मे जुआ खेलने लगते है तभी अचानक सेठ आता है और सेठ भी जुआ खेलने लगता है. सेठ जुआ का सारा पैसा जीत जाता है और बाकी सारे लोग हार जाते है सेठ से बाकी लोग 16 लाख उधारी ले लेते है जब जुआ बंद होता है तो सेठ से बीमा कराने की बात कही जाती है सेठ जी कहते है पहले मेरा 16 लाख मुझे वापस दो तब बीमा होगा कहकर चले जाते है इतने में सभी लोग आपस मे झगड़ा करने लगते है और बीमाकर्ता संजीव राठौर को अपने झांसे में लेकर कुछ पैसा इतंजाम करने कहते है संजीव को बीमा और पैसा वापस करने का झांसा देकर 9 लाख 20 हजार रूपए हासिल कर लेते है बाकी 6 लाख 80 हजार खुद धनबाद झारखण्ड के लोग मिलाते है कुल 16 लाख इक्कट्ठा करके सेठ को बुलाते है सेठ आता है और 16 लाख बटोरकर चले जाता है जिसके बाद बीमाकर्ता संजीव कुमार राठौर को ठगी का अहसास होता है और वह चुपचाप अमृत जायसवाल के साथ वापस छत्तीसगढ़ कोरबा आ जाता है वापस आने के बाद संजीव कुमार राठौर के द्वारा अमृत जायसवाल पर पैसा वापसी के लिए दबाव बनाया जाता है अमृत धीरे धीरे करके 3 लाख संजीव कुमार राठौर बीमा एजेंट को वापस कर देता है और बाकी पैसा के लिए बीमा एजेंट को सालों तक घुमाता रहा, अंत मे थक हारकर संजीव कुमार राठौर ने अंतराज्यीय गिरोह सहित गिरोह के सदस्य अमृत जायसवाल के खिलाफ कोरबा एसपी से शिकायत की है
अमृत जायसवाल ने संजीव राठौर को ठगने के बाद रतनपुर के LIC एजेण्ट को भी धनबाद ले गया
संजीव कुमार राठौर के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद अमृत जायसवाल रतनपुर के बीमा एजेण्ट को भी धनबाद झारखंड लेकर गया था, रतनपुर के बीमा एजेंट को भी सेठ की दो पत्नी में से एक पत्नी के नाम पर 1 करोड़ रुपए के बीमा कराने का लालच दिया गया,अमृत जायसवाल बीमा एजेंट को अपने साथ धनबाद झारखंड लेकर चले गया जहाँ होटल में रुकवाकर अमृत जायसवाल और साथियों ने संजीव राठौर बीमा एजेण्ट की तरह धोखाधड़ी किया
जाँच के बाद अंतरराज्यीय गिरोह का होगा भांडाफोड़
बता दे इस मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा से संजीव कुमार राठौर ने शिकायत की है मामले में सीएसईबी चौकी की पुलिस जाँच कर सकती है जाँच के बाद अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकती है