
गैंग चलाने वाले पुराने गुंडों को पुलिस ने जेल भेजा,बडे गुंडो की तलाश,सुधर चुके बदमाशों को समझाईश
बिलासपुर।न्यायधानी में पुलिस की सख्ती और कुछ गुंडों पर कार्यवाही को देखकर बडे बदमाशों के नींद उड़ गए होंगे।शहर में बेख़ौफ़ होकर गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ से शहर में शान्ति और जेल में अशांति फैल सकती है जेल में ठाठबाट से रहने वाले कुख्यात बदमाश अब अपने अपने ख़ास बदमाशों के आवभगत में लगे होंगे इधर पुलिस एक-एक कर नामचीन पुराने बदमाशों को भी खोज खोजकर पकड़ रही है बता दे सिविल लाइन,कोतवाली,सरकंडा सहित अन्य थाना क्षेत्र में रहने वाले गुण्डा लिस्ट के बदमाशों की पुलिस खोजबीन कर रही है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिह के निर्देश पर लगातार कार्यवाही चलते रहेगी,शहर में खूनखराबा करके शहर की शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले बदमाशों की अब खैर नही,पुलिस अधीक्षक के निर्देश उपरांत शहर के थानों में गुण्डे बदमाशों का पुलिस ने फाइल खोला और किसी को बुलाकर तो किसी को पकड़कर समझाइश और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया वही शहर के कुछ रसूखदार बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया
पकड़े गए गुण्डा लिस्ट के बदमाशों का नाम
1.अक्षय कुर्रे
2.राजा पात्रे
3.बिल्ली खान
4.सुभाष कुर्रे
5.दिलीप बंजारे
6.प्रिंस मसीह
7.आशुतोष गौतम
8.आकाश कुर्रे
9.पवन निर्मलकर
10.सुरेंद्र सूर्यवंशी
11.शेख शहजादा
12.शेख इस्माइल
