नई पुरानी खबरमध्य प्रदेश

खरगोन -पत्रकारों की कावड़ यात्रा के नवाचार ने शहर का दिल जीता नगर में अद्भुत रूप से हुआ स्वागत सत्कार……

सत्य ज्ञान समागम प्रेस (प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल)

???????? संभाग इंदौर ब्यूरो चीफ अमित महाजन खरगोन सत्य ज्ञान समागम ????????

???? चल रे कावडिये शिव के धामशिव कि भक्ति में रमे पत्रकार, निकाली कावड़ यात्रा

???? बोल बम के जयकारो से गूंजा शहर, जगह- जगह हुआ स्वागत सिद्धनाथ महादेव से 5 किमी की पदयात्रा कर श्री मेलडरेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

???? खरगोन :जुलाई 2023 खरगोन नगर के पत्रकारों ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार को एक धार्मिक नवाचार करते हुए शहर के अधिष्ठाता देव श्री सिद्धनाथ महादेव से कसरावद रोड़ स्थित त्रिवेणी संगम पर विराजित अतिप्राचीन श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली। यात्रा का शहर भर में न सिर्फ चर्चा का विषय रहा बल्कि शहर के अनेक स्थानों पर स्वागत सत्कार भी हुआ। करीब 5 किमी के रास्ते तक बोल बम, हर-हर महादेव का जयघोष गूंजायमान होता रहा। जिसमें पत्रकारों सहित शहरवासियों का उत्साह देखते ही बना। सोमवार सुबह 10 बजे पत्रकारों ने श्री सिद्धनाथ महादेव का पूजन-अर्चन कर कावड यात्रा की शुरुआत की। ढोल-ताशे, बैंड-बाजे और डीजे की धून पर बज रहे भक्ति गीतों पर जहां उत्साही पत्रकार नाचते गाते चल रहे थे, वही कावड लिए करीब 100 से अधिक पत्रकार बोल बम, हर-हर महादेव का जयकारा लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा में शिवजी की वेशभूषा में श्रृंगारित पत्रकार प्रवीण पाल आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा के दौरान सभी पत्रकार शिवभक्ति में रमे नजर आए।

???? इन मार्गाें से गुजरी यात्रा

यात्रा झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, राधावल्लभ, डायवर्सन रोड, बावड़ी बस स्टेंड, कसरावद रोड सुखपुरी होते हुए त्रिवेणी संगम मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां मेलडेरेश्वर महादेव का कावडियो ने गंगाजल से जलाभिषेक कर शहर सहित समूचे देश-प्रदेश में अच्छी बारिश और सभी के सुख समृद्धि की कामना की। पत्रकारों ने बताया कि यह पहले वर्ष का प्रयास था जो सफल रहा, आगामी पांच सालों तक इस यात्रा को सुचारु रुप से जारी रखेंगे, इसके आगे भी बाबा की कृपा रही तो यह यात्रा जारी रहेगी। इसे आगामी सालों में और भव्य रुप देने का प्रयास करेंगे। कावड यात्रा समापन के बाद स्नेहवाटिका में भंडारा प्रसादी का आयोजन भी हुआ, जिसमें पत्रकारांे ने एक संगत एक पंगत में भोजन प्रसादी ग्रहण की।

???? जिला प्रशासन ने बरसाएं फूल, पहनाई मालाएं

कावड यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, व्यापारिक एवं राजनीतिक संगठनों ने रास्तेभर स्वागतमंच लगाकर जलपान, पुष्पवर्षा से स्वागत किया। यात्रा जब कलेक्टर द्वार पर पहुँची तो जिला प्रशासन ने भी यात्रा का स्वागत सत्कार किया। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम श्री ओएन सिंह और जनसंपर्क अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र वास्कले ने फूल बरसाते हुए मालाएँ पहनाई। शिवडोला समिति नवनीतलाल भंडारी, सराफा एसोसिएशन वल्लभ भंडारी, गोस्वामी समाज संगठन, सकल हिन्दू समाज, सिख समाज संगठन, मानसी परिवार, सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, राजेंद्र राठौर मित्र मंडल, सतीश कुप्पा एवं महेंद्र पटेल मित्र मण्डल, रूप श्री स्वीट्स परिवार, राजू चावला मित्र मंडल, रवि वर्मा मित्र मंडल, कल्याण अग्रवाल जिग्नेश पटेल मित्र मंडल, छाया जोशी नपाध्यक्ष व नपा परिवार, बालाजी मावा भंडार, नार्मदीय ब्राह्मण समाज संगठन, विपिन गौर मित्र मंडल, रोटरी क्लब परिवार, अरुण यादव एवं सचिन यादव मित्र मंडल, निमाड़ दूत परिवार, नंदिनी स्टूडियो परिवार, धनगर भारुड समाज संगठन, नितिन मालवीया मित्र मंडल, गोवर्धन महाजन मित्र मंडल, अमित कौशल मित्र मंडल, प्रदीप महाजन मित्र मंडल, राजेश रावत श्रृंगार मंडल, त्रिलोक डंडीर व रघुवंशी समाज संगठन, पेंशनर्स एसोशिएशन व राधेश्याम पाटीदार, अमृता नमकीन परिवार, करणी सेना संगठन, रवि जोशी विधायक मित्र मंडल, अजीजुउद्दीन शेख एवं शेख परिवार, राजेंद्र परसाई मित्र मंडल, जिला प्रशासन, एसडीएम और जनसंपर्क अधिकारी, आशादीप नर्सिंग कॉलेज परिवार, मनोज वर्मा मित्र मंडल, संतोष हॉस्पिटल परिवार, गोविंद राठौर मित्र मंडल, शहीद राजेंद्र यादव परिवार, विशाल वर्मा एवं दिनेश नगदैया परिवार, आशीष गुप्ता मित्रमंडल आदि ने स्वल्पाहार, फलाहार, चाय, कोल्डिं्रग्स, आईस्क्रिम, फल आदि से स्वागत किया।

खरगोन साउंड एन्ड लाइट एसोशिएशन द्वारा निःशुल्क डीजे, दशमेश ट्रेवल्स द्वारा निःशुल्क बस सेवा, महेश अमोदे शुभम बैंड नंदगांव बागुद द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों द्वारा पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और यातायात पुलिस, मेनगांव थाने के स्टॉफ के साथ साथ शहर के नागरिकों, व्यापारियों, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button