
बिलासपुर।कई दिनों/महीनों से कतियापारा उदई चौक मे असमाजिक तत्व,क्रीमनल गुड्डों का आतंक मचा हुवा हैं सुलभ के सामने कतियापारा के गुड्डे मवालीयो का जमघट लगा तार बना रहता है आने जाने वाले से मां बहन की राह चलते गाली गलौज,चाकु से मार डालने की धमकी दिया जाता है इसलिए हर हमेशा असमाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौज,चाकु मारने की धमकी आज नही विगत कई महीनों से दी जा रही है जिसकी विडियो फुटेज सहित थाना प्रभारी कोतवाली को समय-समय पर सुचना दी जाती है अभी हाल में ही मेरी शिक़ायत पर 3 लोग पर पर फुटेज के आधार पर कार्यवाही की गई।हाल में ही मेरे पुत्र को महारानी स्कूल मे परीक्षा देने गया था जिसको 3 नाकाब पोस लोगों द्वारा दौडा दौडा कर मारपीट किया गया जिसमे एक आरोपी जमानत पर हैं और दो फरार है मुझे पुरा यकीन है वो दो लोग इन्हीं के बीच के हैं आज रात 9 बजे खाना खाकर मैं अपने घर के बाहर टहल रहा था मोबाइल से बात कर रहा था तभी उसके साथियो मे से एक मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए निकले वही बैठें इनके साथियों को मै भगाने गया तो की संख्या मे मेरे से हुज्जत बाजी मारपीट करने लगे कुछ ने हाथ मुक्के से मारपीट किया कुछ ने बडे बडे पत्थर से फेंक कर मारपीट किया जिससे मेरी दाहिनी पसली और कमर की हड्डी पर गंभीर चोट लगी और सिम्स में ऐडमिट किया गया है कतियापारा मे गुड्डों मवालियों का आतंक सभ्य आदमी का जीना हराम है और खास कर मेरे और मेरे परिवार के साथ आये दिन मारपीट गाली गलौज किया जाता रहा है जिसकी सुचना फुटेज के साथ समय समय पर थाने मे देता रहा हूं और अपनी सुरक्षा की मांग करता रहा हूं जब एक पुलिस वाला गुंडों मवालियों के आतंक से सुरक्षित नही है तो आम आदमी तों आतंक भरी जिंदगी जीने को मजबुर है इन गुंडों मवालियों का मुख्य सरगना और इनको एक बात बात पर चाकू मारकर जान से मारने की धमकी दे चुकें हैं